फरीदाबाद, 17 मई: फोटो में दिख रही अम्माजी बहुत परेशान हैं क्योंकि उनका कहना है कि PWD के इस कार्यालय में रात-भर दारूबाजी और लड़कियों के साथ अय्याशी चलती है, कमरे में बिस्तर, दारू, टीवी और अन्य ऐश करने की सभी चीजें मौजूद हैं, उनका कहना है कि रात भर कमरे से आवाज आती रहती है और सुबह लड़कियां बाहर निकलती दिखती हैं. इस ऑफिस को अय्याशी का अड्डा बना लिया गया है, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और पटवारी यहाँ पर आते हैं और अय्याशी करते हैं. अम्माजी के परिवार के साथ मारपीट भी की गयी है, विरोध करने पर उनके लड़के को मारा-पीटा गया.
बुजुर्ग महिला ने बताया कि शहर के सेक्टर-7 स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रात को महफिल जमती है, इस महफिल में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी और पुलिसकर्मी शराब और शबाब दोनों का साथ-साथ का मजा लेते हैं।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि शहर के सेक्टर-7 स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रात को महफिल जमती है, इस महफिल में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी और पुलिसकर्मी शराब और शबाब दोनों का साथ-साथ का मजा लेते हैं।
महिला ने इस बड़ी खबर का खुलाशा उस वक्त किया जब पीडब्ल्यूडी कर्मचारी अपने कार्यालय से बाहर नारियल पानी लेने आया तो उसकी कहासुनी पडोसी बुजुर्ग महिला के साथ हो गई, कहासुनी इतनी बढ गई कि कर्मचारी और उसके साथियों ने मिलकर बुजुर्ग और उसके परिजनों में डंडों से हमला कर दिया।
हंगामा देखकर पडोसी एकत्रित हुए और पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर गये तो उन्हें टेबल पर शराब की बोतल और बेड पर लडकियां दिखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी तो अय्याशी कर रहा पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और टोपी गाडी में ही छोडकर फरार हो गया, वहीं कर्मचारी व अन्य साथी भी मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सामान को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
पीडब्ल्यूडी एसडीओ अमित गोयल की माने तो उन्हें विभाग के कर्मचारियों की शिकायत मिली है कि कार्यालय में शराब पी जाती है जिसको लेकर उन्होंने जांच के आदेश दे दिये हैं और पुलिस में भी शिकायत हो चुकी है. कार्यवाही चल रही है.
Post A Comment:
0 comments: