![]() |
फरीदाबाद, 30 मई: सेक्टर-37 के लोगों ने कल RWA-37 की पूर्व प्रधान आशा शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-37 के थानाध्यक्ष महेश कुमार से मुलाकात की और चोरी-चकारी की बढ़ती वारदातों पर नाराजगी जताई.
क्या थी लोगों की शिकायत
क्षेत्र की जनता का कहना है कि यहाँ पर लूटपाट, छीना झपट तथा चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, चोर लोग दिन दहाड़े घर के सामने खड़ी गाड़यों को उठा लेते हैं जिसकी वजह से हम लोग परेशान हो गए हैं.
लोगों ने SHO को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अपराधी पकड़े न गए और चोरी गए सामान की बरामदी नहीं हुई तो सेक्टर वासी थानों का घेराव व प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएँगे.
लोगों ने बताया कि अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे जब चाहें और जहाँ चाहें चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं. अभी हाल में ही चोरों और डकैतों नें सेक्टर के मकान सं. 1116, 1126, 1118, 582 , 841 समेत दर्जनों मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिन्हें अब तक नहीं पकड़ा जा सका है.
Post A Comment:
0 comments: