Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने स्कॉर्पियो बेचने का लालच देकर लूटने वाले दो आरोपियों को दबोचा

Faridabad Police Crime Branch Sector 30 News 31 May 2018. CIA Sector 30 arrested 2 accused looting by OLX website
crime-branch-sector-30-faridabad-arrested-2-accused-olx-site-sale

फरीदाबाद, 31 मई: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम ने कल जबरदस्त कार्यवाही करते हुए OLX वेबसाइट पर विज्ञापन देकर लोगों को लूटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला 

पकड़े गए आरोपियों ने OLX पर अपनी फर्जी ID बनाकर एक स्कॉर्पियो गाडी को सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन डाल दिया जिसे देखकर बिहार के दो युवको ने इस स्कॉर्पियो गाडी को खरीदने के लिए आरोपियों द्वारा बतलाये गए पते पर फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाने के पास आ गए. यहाँ आते ही आरोपियों ने बिहार रानीगंज चकिया के रहने वाले मुकेश शर्मा व् उसके साथी को थोड़ी सी दूरी पर गाड़ी खड़ी होने की बात कहकर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर खेडी पुल थाना से महज 500 मीटर दूर आगरा कैनाल पर खड़ी झाड़ियो में ले गए और 4 युवको ने चाक़ू की नोक पर बिहार के रहने वाले मुकेश व् उसके साथी से करीब 90 हजार रूपये मोबाइल फ़ोन व्  एक चैन छीन ली और वहा से फरार हो गए

पकड़े गए आरोपियों का विवरण

1. सद्दाम पुत्र आमीन निवासी गाँव नइबिछोर थाना बिछोर, मेवात हरियाणा
2. रिजवान पुत्र आस मोहम्मद, निवासी गाँव हजारी बॉस, थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान हाल नियर धर्म काँटा गड्डा कॉलोनी नहर पार फरीदाबाद.

पकडे गए आरोपियों से बरामदगी -

1- वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल, 2 चाक़ू, 1 ओप्पो मोबाइल 

इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि उन्होंने अपने पूर्व में कई सारी लूट, छीना झपटी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपी सद्दाम पहले भी लूट की वारदात में जेल जा चुका है इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पुलिस टीम - पुलिस टीम में स्वयं इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, ASI नरेंदर कुमार, हवलदार संदीप कुमार, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही प्रवीन
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: