फरीदाबाद, 30 मई: मानव रचना द्वारा हुड्डा ग्राउंड में आयोजित कथावाचक मोरारी बापू से रामकथा सुनने के लिए आज हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी फरीदाबाद पहुंचे.
इस दौरान राज्यपाल ने कथावाचक मोरारी बापू का हरियाणा में आने के लिए अभिनंदन किया. उन्होंने कहा, जिस तरह बापू की कथा में हजारों लोग एक साथ होकर बैठे हैं, मैं कामना करता हूं पूरा हरियाणा भी इसी तरह एक हो जाए।
उन्होंने कहा बापू कथा के माध्यम से भारत नहीं पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं। मोरारी बापू को देखकर स्वामी रामतीर्थ याद आते हैं। एक बार उनके इंग्लैंड में वहां की वेशभूषा को पहनने का आग्रह किया गया। उन्होंने सब कुछ पहना लेकिन हैट नहीं पहना क्योंकि सर पर भारत का गौरव और पहचान है।
राज्यपाल ने कहा, तुलसीदास जी ने तो रामचरितमानस लिखी थी, बापू उसे सबके दिल में बसा रहे हैं। मानव रचना विश्वविद्यालय सिर्फ नाम की मानव रचना नहीं बल्कि वास्तविकता में मानव की रचना कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: