एसजीएम नगर: फरीदाबाद के एसजीएम नगर से एक युवक लापता हो गया है जिसे ढूँढने के लिए फरीदाबाद पुलिस के मिसिंग सेल ने आम जनता से मदद मांगी है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ गायब हुए लड़के का नाम अनिल कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी मकान नंबर पी-340, नजदीक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एसजीएम नगर फरीदाबाद है.
यह लड़का दिनांक 23-5-18 को घर से अपना ऑटो लेकर निकला था जो अभी तक घर नहीं पहुंचा है. काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा.
गायब हुए लड़के का रंग गोरा, चेहरा लाम्बुतारा, पतला शरीर, कद 5 फिट 4 इंच है. जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है. जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नंबर 265/18 धारा 346 आई.पी.सी. थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में दर्ज है. यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति के बारे में कोई सूचना मिले तो निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करते हैं.
थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद - (0129-2432922, 9582200130, 7835978439)
कंट्रोल रूम नंबर- (9999150000)
Post A Comment:
0 comments: