Followers

KGP एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने पहुंचे PM मोदी, खट्टर और गडकरी कुछ ही देर में होगा उद्घाटन

pm-modi-reach-up-kgp-express-way-Inauguration-after-some-time-news

पलवल, 27 मई: देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी हरियाणा के कुंडली पहुंचे जहां उन्होंने डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 

पीएम इसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. मंच पर पहुंचने के दौरान पीएम का लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ स्वागत किया.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और पलवल को जोड़ेगा, जिससे इस रूट पर घंटों तक लगने वाले जाम की स्थिति में भी राहत मिलेगी. इस वजह से लोगों का गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और पलवल के बीच ट्रेवल करने का समय भी घट जाएगा. एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर की रफ्तार से चलाए जा सकेंगे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: