फरीदाबाद, 27 मई: रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े पीयूष बिल्डर ग्रुप के निदेशक पुनीत गोयल को कल सेक्टर-12 अदालत के पास होने की सूचना पाकर सेक्टर-7 थाने के सहायक प्रभारी मनीराम ने पुलिस की एक टीम तैयार करके गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार पुनीत गोयल के खिलाफ अलग-अलग थानों में चेक बाउंस के चार मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में अदालत ने कुछ समय पहले ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर सेक्टर-7 थाने को भेजा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: