Followers

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है फरीदाबाद की जनता, MCF और नेताओं के प्रति लोगों में नाराजगी

pani-ke-liye-pareshan-hai-faridabad-ki-janta-news

फरीदाबाद, 27 मई: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में पानी की आवश्यकता लोगों को थोड़ी ज्यादा हो जाती अगर पानी नहीं मिलता तो लोगों का जीवन व्यतीत होना बड़ा मुश्किलों भरा हो जाता है. ठीक ऐसे ही लगभग फरीदाबाद की जनता पानी के लिए तरस रही है. 

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के लोग रात-रात भर जागकर पानी आने का इंतजार करते है लेकिन पानी नहीं आने के कारण उन्हें निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर निगम के वार्ड नंबर-30 की महात्मा गांधी कालोनी में पिछले कई दिनों से जारी पानी की किल्लत को लेकर कल लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कालोनी में रोष प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व स्थानीय पार्षद सुभाष आहुजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड नंबर-30 के पूर्व प्रत्याशी कपिल पाराशर द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि उनकी कालोनी में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है परंतु पार्षद व मंत्री के कानों पर जूं तक नही रेंगती। 

उन्होंने बताया कि इस बूस्टर से दलित बस्तियों, भीम बस्ती, वाल्मीकि बस्ती और बस्सा पाडा में पानी की सप्लाई होती है परंतु कई दिनों से पानी नहीं आने से महिलाएं परेशान है। यहां अधिकतर कामकाजी महिलाएं रहती है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर युवा नेता कपिल पाराशर ने कहा कि कालोनी में जारी पानी की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: