Followers

SBI में जन सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी करने वालों को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से दबोचा

faridabad-police-arrested-2-people-from-bihar-in-fraud-case-news

फरीदाबाद: 27 मई: फ्रॉड लोगों द्वारा फोन करके जरूरतमंद को उनकी जरूरत के अनुसार सेवाएं देने, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने या नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी बातों मे फसा ,बहला-फुसलाकर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा कर, धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रबंधक सारन, इंस्पेक्टर विजेंद्र हुड्डा और उसकी टीम के ASI राजेश कुमार, ASI जान मोहम्मद ने, एसबीआई बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पकड़े गए आरोपियों का विवरण.

 सुभाष व नवेश पुत्रान भागों महतो, गांव चांडे थाना कोरमा जिला शेखपुरा बिहार।

आपको बतादें कि दिनांक 31-10-2017 को संजय भाटिया पुत्र सतीश भाटिया निवासी जवाहर कॉलोनी ने, थाना सारण में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास सीएसपी कंपनी से एक फोन आया के हमारी कंपनी लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। जिसमें लोकल क्षेत्र में विभिन्न बैंकों की ग्राहक सेवा केंद्र भी खुलवा सकते हैं।

शिकायतकर्ता संजय भाटिया ने SBI बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के चक्कर में आरोपियों द्वारा बताई गई सर्विस के अनुसार उन पर विश्वास करके विभिन्न बैंकों में सर्विस चार्ज के नाम पर अलग अलग समय पर , अलग अलग चार्जिस के नाम पर कुल 4 लाख 54 हजार ₹ आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से जमा करा दिए।

जिस पर थाना सारन में FIR नंबर 1024, 31 अक्टूबर 2017 को अपराध से संबंधित धाराओं 420 467 468 471 120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश ASI राजेश कुमार को सौंपी गई थी। दौराने तफ्तीश विभिन्न सबूतों और लिंक के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष व नरेश को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया, रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि आरोपी गो डैडी साइट पर जाकर लोगों के कोंटेक्ट लेकर उनको अपना शिकार बनाते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 51000 रुपए कई बैंकों की पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। आरोपियों को आज अदालत पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: