Followers

12 वीं के रिजल्ट में रिया नागर ने किया कमाल, लाये 97.2% अंक, उनके ताऊ MLA ललित नागर हुए खुश

 cbse-results-2018-riya-agar-ne-kiya-kamal-tau-mla-lalit-nagar-happy

फरीदाबाद, 26 मई 2018;  सीबीएसई द्वारा आज  घोषित 12 वीं कक्षा के परीक्षाफल में एमवीएन स्कूल की 12वीं छात्रा रिया नागर ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करके न केवल अपने स्कूल बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है। 

रिया नागर की इस उपलब्धि पर उनके ताऊ तिगांव के विधायक ललित नागर ने उसका मुंह मीठा कराते हुए उसकी हौंसला अफजाई की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान रिया की दादी ने भी इस उपलब्धि पर उसे आर्शीवाद दिया।

इस मौके पर विधायक ललित नागर ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है और आज उनकी भतीजी जो शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह बेटा-बेटियों में भेद न समझे और बेटियों को भी वही प्यार व सम्मान दें ताकि यह बेटियां भी आगे बढ़कर समाज व देश का नाम रोशन कर सके। 

ये है रिया नागर का परीक्षा परिणाम 

गणित- 100 नंबर 
बिजनेस- 99 नंबर 
इकनॉमिक- 97 नंबर
एकाउंट- 95 नंबर
अंग्रेजी- 95 नंबर 
नोट- सभी विषयों के पूर्णांक 100 नंबर के थे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: