Followers

कुंडली-गाजियाबाद-पलवल को जोड़ने वाले द ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का हुआ भव्य उद्घाटन

pm-modi-Inauguration-kgp-eastern-peripheral-expressway-news

पलवल, 27 मई: प्रधानमंत्री मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व् हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेताओं के नेत्रित्व में आज 135 किमी लम्बे ईर्स्‍टन पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन किया 

यह एक्‍सप्रेस-वे रिकॉर्ड 17 महीने (500 दिन) में बनकर तैयार हुआ है. इसकी शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. यह कुंडली से शुरू होकर पलवल तक गया है. ईपीई पर अधिकतम वाहन गति 120 किमी प्रति घंटा है 

इस एक्‍सप्रेस-वे की कई खास बाते हैं. मसलन, इस पर लगी स्‍ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा चालित हैं और हर 500 मीटर पर वर्ष जल संचयन की व्‍यवस्‍था की गई है. यहां अतुल्‍य भारत अभियान को भी प्रमोट किया गया है. इसके लिए 36 राष्‍ट्रीय धरोहरों का प्रतीक और 40 झरने बनाए गए हैं. यह रिकॉर्ड 500 दिन में बनकर तैयार हुआ है. 

इस एक्‍सप्रेस वे पर 8 सोलर पॉवर प्‍लांट विकसित किए गए हैं जिसकी क्षमता 4000 किलो वाट बिजली उत्‍पादन की है. हाईवे के दोनों तरफ हरियाली बढ़ाने के लिहाज से 2.5 लाख पेड़ लगाए गए हैं. इस पर 2.5 किमी लंबा साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: