Followers

NIT-86 विधानसभा में आज पानी की समस्या ख़त्म कर देंगे विधायक नागेंद्र भड़ाना, काम हुआ पूरा

mla-nagender-bhadana-will-solve-nit-86-water-problem-today-news

फरीदाबाद, 8 मई: NIT-86 विधानसभा के विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने बताया की अब NIT वालों को पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. 

भड़ाना ने बताया कि बडखल में हुए मुख्यमंत्री खट्टर के रोड शो में उनकी मुख्य मांग पानी की थी. जिसके लिये मंझावली गाँव से एक स्पेशल लाइन एनआईटी-86 के लिये लायी गयी है. जो अब मेन लाइन से सभी जगह के लिए पानी की लाइन बिछाई जा रही है जिससे कि पूरी विधानसभा में अधिकतर जगह पानी की समस्या सही हो गयी है, बाक़ी जगह पर काम चल रहा है.  

नागेंदर भड़ाना ने कहा इसी सन्दर्भ में डबुआ कॉलोनी बूस्टर से एक पानी की लाइन 33 फ़ीट रोड से होते हुए सोनी पब्लिक स्कूल वाली गली से होते हुए 27 फ़ीट रोड राठी की दुकान के पास मिलान होगा जिससे वार्ड-8 और वार्ड-10 में पानी की समस्या ख़त्म हो जायेगी जिसका 90 प्रतिशत काम हो चुका है ओर 10 प्रतिशत काम वार्ड 8 में आज ही पूरा होगा

भड़ाना ने कहा कुछ असामाजिक तत्व राजनीति करने वाले लोग यह भूल जाते है कि पानी पर सब का अधिकार है. अगर यह चीज़ गाँव मंझावली वाले लोग सोचने लगे कि उनके गाँव से पानी बाक़ी शहर मैं क्यूँ भेजा जा रहा है तो पूरा शहर प्यासा मर जायेगा. आज इसी संदर्भ में भारी तादात में लोगों के साथ एमसीएफ़ कमिशनर से मुलाक़ात की और मौके की जानकारी दी गयी. कमिशनर जी द्वारा अधिकारियो को आदेश दिए कि बचे हुए कार्य को आज ही ख़त्म करें ताकि विधानसभा केहीत्र में जनता को पानी की समस्या से राहत मिले. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: