Followers

फोर्टिस हॉस्पिटल में महिला को चढ़ रहा था ग्लूकोज, बोतल में कीड़ा देखकर पति ने मचाया बवाल, पढ़ें

faridabad-fortis-hospital-news-insects-in-glucose-bottle-become-viral

फरीदाबाद, 8 मई: फरीदाबाद के एस्कोर्ट फोर्टिस अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बल्लबगढ़ के रहने वाले ललित गुप्ता की पत्नी को अस्पताल में ग्लूकोस चढ़ रहा था. आधा बोतल ग्लूकोस ख़त्म होने के बाद पीड़ित महिला के पति ने आकर देखा तो ग्लूकोस की ड्रिप में उसे एक कीड़ा दिखाई दिया.

ग्लूकोस की बोतल में कीड़ा देखकर महिला के पति ने  अस्पताल के हर बडे डाक्टर को इस घटना की सूचना दी जिस पर सभी ने सिर्फ जांच का हवाला देकर ग्लूगोज की ड्रिप निकालकर फिकवा दी। और कार्यवाही का हवाला देकर मामला शांत करवा दिया है।

इस लापरवाही से अगर उनकी पत्नी को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन होगा, हलांकि उन्होंने अपनी पत्नी को डिस्चार्ज करवा लिया है, मगर वह कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: