Followers

अब एक्सीडेंट करके नहीं भाग पाएंगे ऑटो ड्राईवर, आप दूर से देख सकेंगे ऑटो पर लिखा 1 नंबर

faridabad-police-giving-unique-number-to-auto-driver-for-identification

फरीदाबाद, 8 मई: फरीदाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है जिसके तहत सड़क पर दौड़ने वाले सभी ऑटो ट्रैफिक पुलिस थाने में रजिस्टर्ड होंगे और उन्हें यूनिक कोड दिया जाएगा। इस योजना के तहत सभी ऑटो व उनके चालकों का डाटा यातयात पुलिस के पास होगा। 

ऑटो पर यह नंबर इस तरह लगाया जाएगा कि दूर से नजर आए, अगर ऑटो चालक कोई दुर्घटना करता है, चोरी, छेड़छाड़ या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होता है तो लोगों को उसके रजिस्ट्रेशन नंबर पढ़ने की जरूरत नहीं है। ऑटो के ऊपर लिखे यूनिक नंबर से ही उसके चालक व मालिक की तमाम जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध होगी.

डीसीपी हेडक्वार्टर विक्रम कपूर ने सोमवार को यातायात थाने में ऑटो पर यूनिक नंबर का स्टीकर लगाकर इस योजना की शुरुआत की।

जानकारी के अनुसार करीब पांच साल पहले तत्कालीन पुलिस आयुक्त एएस चावला ने यह योजना शुरू की थी। इसके तहत बड़ी संख्या में ऑटो को यूनिक नंबर भी दिया गया था, मगर यह योजना ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी अब इसे नए सिरे से शुरू किया गया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: