फरीदाबाद, 8 मई: फरीदाबाद के खूंखार बदमाश बलराज भाटी के एनकाउंटर के बाद सभी बदमाश बिरादरी में पुलिस का खौफ पैदा हो गया है, अब खबर आ रही है कि बलराज भाटी के दो ख़ास साथी भी पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं.
बता दें कि बलराज भाटी कुछ महीनों से फरीदाबाद से फरार था लेकिन होडल में अपने गुप्त ठिकाने पर उसका आना जाना था, सूरजकुंड के एक होटल को भी उसनें अड्डा बना रखा था, दोनों जगह उसके रुकने का इंतजाम दो लोग करते थे, अब दोनों लोग कुछ समीकरण भिड़ाकर सरेंडर करना चाहते हैं.
खबर के अनुसार एक आरोपी NIT में जबकि दूसरा आरोपी पलवल में सरेंडर कर सकता है, फिलहाल दोनों को पकड़ने के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमें हाथ पैर मार रही हैं, अगर बदमाशों ने सरेंडर नहीं किया तो उनका भी वही हाल हो सकता है जो बलराज भाटी का हुआ.
बता दें कि बलराज भाटी कुछ महीनों से फरीदाबाद से फरार था लेकिन होडल में अपने गुप्त ठिकाने पर उसका आना जाना था, सूरजकुंड के एक होटल को भी उसनें अड्डा बना रखा था, दोनों जगह उसके रुकने का इंतजाम दो लोग करते थे, अब दोनों लोग कुछ समीकरण भिड़ाकर सरेंडर करना चाहते हैं.
खबर के अनुसार एक आरोपी NIT में जबकि दूसरा आरोपी पलवल में सरेंडर कर सकता है, फिलहाल दोनों को पकड़ने के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमें हाथ पैर मार रही हैं, अगर बदमाशों ने सरेंडर नहीं किया तो उनका भी वही हाल हो सकता है जो बलराज भाटी का हुआ.
Post A Comment:
0 comments: