Followers

पानी को लेकर कल्याणपुरी में दो पक्षों में बवाल, युवक मारने के लिए लाया धारदार हथियार, पढ़ें

faridabad-water-crisis-in-kalyanpuri-two-groups-clash-3-n-police-chowki

फरीदाबाद, 8 मई: गर्मी शुरू हो गयी है और लोग पानी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जा रहे है. खबर के अनुसार शहर के कल्याणपुरी में आज सुबह पानी को लेकर जमकर हंगामा हो गया. 

इस मामले में बसंती पत्नी गडडर का कहना है कि पानी भरते वक्त सोनू नाम का लड़का धारदार हथियार लेकर उनके पास आया और उन्हें अपशब्द कहने लगा और जातिसूचक शब्द के साथ साथ जान से मारने की धमकी भी दी। 

सोनू की आवाज सुन पीड़ित बसंती का बेटा राम सिंह मौके पर पहुंचा तो उसे सोनू के भाई धर्म पाल खुसी राम नितीन विपीन इन सब ने रामसिंह को अकेला घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी।

जिसकी उचित कार्यवाही के लिए लिखित तीन नंबर पुलिस चौकी में दी गई है। बसंती का आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस इस शिकायत पर अभी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: