Followers

स्वार्थ के गठबंधन कभी नहीं चलते, चुनाव से पहले टूट जाएगा बसपा-इनेलो का गठबंधन: कृष्णपाल गुर्जर

minister-krishan-pal-gurjar-predicted-bsp-inld-alliance-will-break

फरीदाबाद, 6 मई: केन्द्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा में हुए इनेलो बसपा गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. 

मंत्री गुर्जर ने कहा ये गठबंधन पहले की भांति जल्द टूट जाएगा, क्योंकि पहले भी गठबंधन चुनाव परिणाम आने से पहले ही टूट गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि राज्य में भ्रष्टाचार का खात्मा और एक समान विकास हुआ है।

मंत्री गुर्जर ने कहा - यह गठबंधन मोदी और मनोहर सरकार के डर के कारण हुआ है। किसी के डर से और स्वार्थ को लेकर बने गठबंधन लम्बे समय तक कभी नहीं चलते हैं.

मंत्री गुर्जर ने कहा - मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि हरियाणा में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है, भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है एवं पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: