फरीदाबाद: कल केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने YMCA फ्लाईओवर के एक साइड का उद्घाटन किया लेकिन मंत्रीजी आलोचना के शिकार हो गए क्योंकि फ्लाईओवर अभी बनकर तैयार ही नहीं हुआ है, ऊपर साइड में मेन स्थान पर रोड पक्का ही नहीं हुआ है, कच्ची मिटटी और कच्ची रोड़ी बिछी है, ना तो डामल बिछा है और ना ही रोड पक्का किया गया है इसके बावजूद भी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया.
इसके अलावा फ्लाईओवर के शुरुआत में भी सिर्फ रोड को काला कर दिया गया था, फोटो में आप देख सकते हैं जिस प्रकार से रोड़ियाँ उखड़ी हुई दिख रही हैं.
रोड की घटिया हालत के बारे में जब मंत्री गुर्जर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता को जाम से मुक्ति देने के लिए इस रोड को फ्लाईओवर को खोला गया है लेकिन सवाल यह उठता है कि जब रोड बना ही नहीं है, कच्ची रोड़ियाँ दिख रही हैं, सबसे ऊपर जहाँ फ्लाईओवर को सबसे मजबूत होना चाहिए वहां पर सड़क पक्की ही नहीं थी इसके बावजूद पुल को जनता के लिए कैसे खोल दिया गया. अगर पुल गिर गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. कहीं ऐसा तो नहीं है कि NHAI अधिकारी आधा बने रोड का उद्घाटन करवाकर अपनी कमी छुपाना चाह रहे हों.
इस मामले पर सफाई देते हुए NHAI के अधिकारियों ने कहा कि पुल 10 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन पुल की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि इसे बनाने में अभी महीनों लगेगें, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कच्चे फ्लाईओवर को जनता के लिए खोलना सही है, कहीं जल्दबाजी में फ्लाईओवर कमजोर ना रह जाए, कहीं जल्दबाजी में घटिया माल ना लगा दिया जाए, कहीं जनता किसी दुर्घटना की शिकार ना हो जाए. जब NHAI के अधिकारी केंद्रीय मंत्री को मूर्ख बना रहे हैं तो जनता की उनकी नजर में क्या अहमियत होगी.
फ्लाईओवर के उद्घाटन का VIDEO
इसके अलावा फ्लाईओवर के शुरुआत में भी सिर्फ रोड को काला कर दिया गया था, फोटो में आप देख सकते हैं जिस प्रकार से रोड़ियाँ उखड़ी हुई दिख रही हैं.
रोड की घटिया हालत के बारे में जब मंत्री गुर्जर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता को जाम से मुक्ति देने के लिए इस रोड को फ्लाईओवर को खोला गया है लेकिन सवाल यह उठता है कि जब रोड बना ही नहीं है, कच्ची रोड़ियाँ दिख रही हैं, सबसे ऊपर जहाँ फ्लाईओवर को सबसे मजबूत होना चाहिए वहां पर सड़क पक्की ही नहीं थी इसके बावजूद पुल को जनता के लिए कैसे खोल दिया गया. अगर पुल गिर गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. कहीं ऐसा तो नहीं है कि NHAI अधिकारी आधा बने रोड का उद्घाटन करवाकर अपनी कमी छुपाना चाह रहे हों.
इस मामले पर सफाई देते हुए NHAI के अधिकारियों ने कहा कि पुल 10 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन पुल की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि इसे बनाने में अभी महीनों लगेगें, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कच्चे फ्लाईओवर को जनता के लिए खोलना सही है, कहीं जल्दबाजी में फ्लाईओवर कमजोर ना रह जाए, कहीं जल्दबाजी में घटिया माल ना लगा दिया जाए, कहीं जनता किसी दुर्घटना की शिकार ना हो जाए. जब NHAI के अधिकारी केंद्रीय मंत्री को मूर्ख बना रहे हैं तो जनता की उनकी नजर में क्या अहमियत होगी.
फ्लाईओवर के उद्घाटन का VIDEO
Post A Comment:
0 comments: