फरीदाबाद: नगर निगम के सफाई कर्मी पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं, ये लोग ठेकेदारी प्रथा के अंत और कच्ची नौकरी को पक्की करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शहर की जनता जानती है कि पक्के होने के बाद लोग किस प्रकार से काम करते हैं, कच्चे होने के बावजूद भी अधिकतर सफाईकर्मी पार्क में बैठकर ताश खेलते रहते हैं, हमने इसी बात को लेकर एक सर्वे किया था जिसमें पूछा था कि पक्की नौकरी के बाद सफाई कर्मी इमानदारी से काम करेंगे या पार्क में बैठकर आराम से ताश खेलेंगे.
जवाब में सिर्फ 19 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि ये लोग ईमानदारी से सफाई करेंगे, 81 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि ये लोग आराम से बैठकर ताश खेलेंगे.
शहर की जनता नगर निगम एक सफाई कर्मियों के काम का तरीका जानती है इसलिए इन्हें शहर की जनता कोई समर्थन नहीं दे रही है, अधिकतर सफाई कर्मी सिर्फ उन्हीं गलियों और नालियों की सफाई करते हैं जहाँ से इन्हें हर महीनें पैसे देते हैं, जहाँ से पैसे नहीं मिलते वहां पर ये लोग काम ही नहीं करते इसलिए इन्हें पैसे देकर काम कराने वाले भी इनसे नाराज हैं और वे लोग भी इनसे नाराज हैं जिसकी गलियों में ये लोग सफाई करने नही जाते. देखिये सर्वे.
Post A Comment:
0 comments: