फरीदाबाद, 22 मई: सरकार से अपनी कुछ मांगों को लेकर पिछले 14 दिन से हड़ताल पर बैठे नगर निगम के कर्मचारी अब मंत्री और विधायकों के घर जाकर शंखनाद करके उनको गहरी नींद से जगाने का प्रयास करेंगें.
नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों ने आज ओल्ड जोन के निगम कार्यालय से जुलूस निकालते हुए ओल्ड बाजार में जाकर जनता से समर्थन मांगा। जिला सफाई कर्मचारी अध्यक्ष की अगुवाही में सैकड़ो सफाई कर्मचारियों ने शहर के मुख्य बाज़ार में पैदल मार्च किया और जनता से सहयोग करने के लिए समर्थन माँगा और अपनी मांगो के बारे में बताया.
जिले के सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर बालगुहेर ने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों को कमज़ोर न समझे, हम दलित और गरीब ज़रूर है लेकिन हम बता देना चाहते है कि पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के समय भी सफाई कर्मचारियो की लंंबी हड़ताल चली थी इसलिए खट्टर सरकार उनके सब्र का इम्तिहान न ले.
उन्होंने कहा की आज उनकी हड़ताल 14वें दिन में प्रवेश कर गयी है लेकिन सरकार बातचीत के लिए आगे आती दिखाई नहीं दे रही जबकि कर्मचारी बातचीत को तैयार है.
उन्होंने कहा की आज उनकी हड़ताल 14वें दिन में प्रवेश कर गयी है लेकिन सरकार बातचीत के लिए आगे आती दिखाई नहीं दे रही जबकि कर्मचारी बातचीत को तैयार है.
Post A Comment:
0 comments: