Followers

महंगा पड़ा धरना, ठेके पर लगे 9 और नगर निगम कर्मियों की गई नौकरी

mcf-commissioner-removes-9-contract-workers-news

फरीदाबाद, 22 मई: नगर निगम के कर्मचारियों को धरना करना महंगा पड़ रहा है. ठेकेदार कंपनियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर लगे सभी कर्मचारियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. एक कंपनी के जरिए ठेके पर लगे 9 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है क्योंकि नगर निगम कमिश्नर ने कंपनी को अपने 9 कर्मचारियों को  वापस बुलाने के आदेश दिए हैं.

फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साइन ने आज नगर निगम को कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली इंपीरियल इलेक्ट्रिकल एंड अलाइड सर्विसेज नामक कंपनी को उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए नौ और कर्मचारियों को वापस बुलाने के निर्देश दिए हैं.

निगमायुक्त ने कंपनी को लिखें पत्र में कहा है कि यह सभी नौ कर्मचारी इन दिनों चल रही नगर पालिका कर्मचारी संघ की हड़ताल में शामिल है जिससे नगर निगम का कामकाज प्रभावित हो रहा है निगमायुक्त ने जिन कर्मचारियों की सेवाएं इंपीरियल इलेक्ट्रिकल एंड अलाइड सर्विसेज नामक कंपनी से वापस लेने को कहा है उनमें निगम में सहायक सफाई निरीक्षक के रूप में कार्यरत अजीत सिंह रावत सुशील कुमार निर्मल विशाल गजराज नगर नरेंद्र कुमार नरेंद्र कीर हुक्म तथा अनिल कुमार शामिल हैं.

निगमायुक्त ने अपने आदेशों में कंपनी से मंगलवार दोपहर बाद से ही इन अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इनके स्थान पर निगमायुक्त ने कंपनी से नए कर्मचारियों का पैनल भी मांगा है निगमायुक्त ने स्पष्ट किया है कि इस बार पैनल में भेजे गए कर्मचारियों का निगम के अधिकारी साक्षात्कार लेंगे और यदि कंपनी ने अयोग्य कर्मचारी भेजें तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: