Followers

जनता तरस रही बूँद बूँद पानी, टैंकर वालों से चाहे भरवा लो झील, इन्हें कहाँ से मिल रहा पानी?

faridabad-water-criris-for-public-but-tanker-mafia-have-full-water-news

फरीदाबाद: शहर की कई कॉलोनियों और वार्डों में पानी की समस्या खड़ी हो गयी है, जनता के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जनता बूँद बूँद पानी के लिए तरस रही और मजबूरी वश टैंकर वालों से हजारों रूपया देकर पानी खरीद रही है, टैंकर वाले मुहमाँगा पैसा लेकर पानी बेच रहे हैं. फरीदाबाद 2 नंबर में E-ब्लाक में हमने एक टैंकर वाले को पानी बेचते देखा और उसका नंबर भी नोट किया - 9810348144. 

टैंकर वाला बोला कि आप हमसे कितना भी पानी ले सकते हैं, जब भी पानी चाहिए हमें इस नंबर पर फोन कर दें, हम तुरंत पानी पहुंचा देंगे.

अब सवाल यह उठता है कि टैंकर वालों को पानी कहाँ से मिल रहा है, पानी की अवैध निकासी पर रोक है, टैंकर में पानी बेचना भी अवैध है, नगर निगम ऐसे लोगों पर कार्यवाही की बात कर रहा है उसके बाद भी ये लोग खुलेआम टैंकरों से पानी बेच रहे हैं. दूसरी बात - अगर जनता के घरों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है तो नगर निगम को अपने टैंकरों से फ्री में पानी पहुंचाना चाहिए जबकि ऐसा हो नहीं रहा है.

कहीं ऐसा तो नहीं है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी और Tubewell पर बैठे लोग जनता को दिया जाने वाला पानी टैंकर वालों को दे रहे हों और टैंकर वाले उस पानी को वहीँ की जनता को बेचकर मोटा माल कमा रहे हों, यह जांच का विषय है, सभी Tubewell पर CCTV कैमरे लगाए जाने चाहियें और उसकी मॉनिटरिंग की जानी चाहिए.

यहाँ पर फरीदाबाद नगर निगम, फरीदाबाद के नेता, फरीदबाद, हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है, इन्हीं मुद्दों को उठाकर बीजेपी वाले सत्ता में आये थे लेकिन आज सब कुछ भूल चुके हैं, ये लोग जनता की पानी की समस्या नहीं दूर कर पाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: