Followers

पूरा ब्राह्मण समाज फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में करेगा HSSC के खिलाफ प्रदर्शन, पढ़ें क्यों

faridabad-pura-brahmin-samaj-angry-on-hssc-for-question-on-brahmin

फरीदाबाद, 9 मई: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा 10 अप्रैल को जेई की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

जानकारी के अनुसार आज भगवान् परशुराम के वंशज और पूरा ब्राह्मण समाज फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेगा और हरियाणा एस एस कमीशन बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती की बर्खास्तगी की मांग करेगा। यह जानकारी राकेश शर्मा ने दी.

10 अप्रैल को जेई की परीक्षा में पूछा गया यह है विवादित प्रश्न

निम्नलिखित में कौन सा हरियाणा में अपशकुन नहीं माना जाता है. जिसमें चार आप्शन दिए गए हैं.

1. खाली घड़ा                           
2. फ्यूल भरा कास्केट
3. काले ब्राह्मिन से मिलना         
4. ब्राह्मिन कन्या को देखना

अहम बात यह है कि इस मसले पर प्रदेश में बवाल होने के बाद भी आयोग चेयरमैन भारत भूषण भारती खुद सामने नहीं आए।

अब आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने इस पूरे घटनाक्रम पर खेद जताते हुए माफी मांगी है। वहीं ब्राह्मण समाज के कई संगठन मामले में आयोग के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: