फरीदाबाद, 8 मई: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज हरियाणा सरकार के आदेशों को ताक पर शहर के दर्जनों निजी स्कूल खुले रहे.
जानकारी के मुताबिक शहर के सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद दिखाई दिए वहीं दर्जनों निजी स्कूलों में छात्र पढ़ाई करते दिखाई दिए। प्रशासन द्वारा बिगड़ते मौसम को देखते हुए एक दिन पहले जारी की गई एडवाईजरी का निजी स्कूल संचालकों पर कोई फर्क दिखाई नहीं दिया।
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन का कहना था कि बिगड़ते मौसम को देखते हुए सरकार ने 7 और 8 मई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन सरकार के इस आदेश की आज कुछ निजी स्कूलों ने धज्जियाँ उड़ा दी, वैसे दोनों दिन कोई बड़ी आंधी और तूफ़ान नहीं आया जिसकी वजह से ये स्कूल कार्यवाही से बच जाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: