Followers

अगर औद्योगिक संस्थानों ने आसपास कूड़ा जलाया तो जुर्माना ठोंकेंगे नगर निगम कमिश्नर, दी चेतावनी

faridabad-nagar-nigam-will-take-strong-action-those-burn-kuda-kachra

फरीदाबाद, 8 मई: जबसे WHO की रिपोर्ट में फरीदाबाद को प्रदूषित शहरों में दुनिया में दूसरा स्थान मिला है तब से नगर निगम हरकत में आ गया है. 

नगर निगम कमिश्नर मुहम्मद शाइन ने कहा कि खुले में किसी भी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, होटल, औद्योगिक संस्थान, अस्पताल और स्कूल-कालेजों में उद्यान संबंधित कूड़ा जलाया गया तो संबंधित संस्थान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

मुहम्मद शाइन ने बताया कि पहली बार अगर कोई पकड़ा गया तो 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कोई भी संस्थान अगर दोबारा आदेशों का उल्लंघन करता है, तो यह जुर्माना हर बार 20 फीसदी बढ़ाया जाएगा।

मोहम्मद शाइन ने कहा कि संस्थानों को अपने स्तर पर वैज्ञानिक तरीके से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कूड़ा प्रबंधन का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यान संबंधित कूड़े को किसी भी सूरत में जलाया न जाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: