फरीदाबाद, 8 मई: शहर के बड़े Fortis Hospital में इलाज करा रहे एक मरीज ने आज ग्लूकोज की बोतल में कीड़े होने का आरोप लगाया है, इस आरोप के बाद पूरे शहर में हडकंप मच गया है, सिविल सर्जल ने इस मामले में एक जांच टीम गठित की है जो मामले की जांच करेगी और फोर्टिस हॉस्पिटल में दवाइयों के स्टॉक की भी छानबीन की जाएगी.
यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से Fortis Hospital में कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद जनता का Fortis पर भरोसा कम हुआ है.
फोर्टिस हॉस्पिटल ने आरोपों को नकारा
इस मामले में आज Fortis Hospital ने सफाई दी है और कीड़े होने के आरोपों को नकार दिया है. पुलिस ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि मरीज को नस के जरिये Kabimol दवा चढ़ाई जा रही थी जो ग्लोबल फार्मास्युटिकल फ्रेसेनियस काबी का एक उत्पाद है.
फोर्टिस ने यह भी कहा कि हमारा अस्पताल और दवा कंपनी दोनों दवा के गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने पर पूरा जोर देते हैं साथ ही हर तरह की सावधानी भी बरतते हैं। रोगी को दिशानिर्देशों के अनुसार इलाज किया गया था और अस्पताल से स्थिर हालत में छुट्टी दी गई थी।
Fortis ने कहा कि रोगी की सुरक्षा हमारे अस्पताल में सर्वोपरि है। रोगियों के इलाज के दौरान हम स्वच्छता और चिकित्सा प्रोटोकॉल के वैश्विक मानकों का पालन करते हैं। इस मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन द्वारा एक जांच टीम गठित की गई है। हम जांच टीम का पूरा सहयोग करेंगे.
क्या था आरोप
खबर के अनुसार ललित गुप्ता की पत्नी को फोर्टिस अस्पताल में ग्लूकोस चढ़ रहा था. आधा बोतल ग्लूकोस ख़त्म होने के बाद पीड़ित महिला के पति ने आकर देखा तो ग्लूकोस की ड्रिप में उसे एक कीड़ा दिखाई दिया.
ग्लूकोस की बोतल में कीड़ा देखकर महिला के पति ने अस्पताल के हर बड़े डाक्टर को इस घटना की सूचना दी जिस पर सभी ने सिर्फ जांच का हवाला देकर ग्लूगोज की ड्रिप निकालकर फिकवा दी। इसके बाद मरीज के परिजन ने कोहराम मचा दिया जिसके बाद पूरे शहर में यह खबर फ़ैल गयी और सिविल सर्जन ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी.
Post A Comment:
0 comments: