SGM नगर, 22 मई: फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों को हड़ताल करते हुए 14 दिन बीत गए हैं लेकिन अब इस हड़ताल कर साइड इफ़ेक्ट दिखने लगा है. सफाई ना होने से जगह जगह नालियाँ और सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, सबसे बुरा हाल SGM नगर का है, यहाँ पर ए-ब्लॉक में पूर्वी सेवा समिति के कार्यालय के पास गुरुद्वारा वाली वाली गली में सीवर का गंदा पानी सड़क पर चारों ओर फैला हुआ है।
यहाँ पर इतना बुरा हाल है कि पैदल निकालना बहुत मुश्किल है, गाड़ियाँ भी बिना गंदे पानी में घुसे नहीं निकल पा रही हैं. सड़क पर सीवर का बजबजाता गन्दा पानी भरा है और लोग इसमें चलने को विवश हैं.
Post A Comment:
0 comments: