Followers

MCF सफाईकर्मियों की हड़ताल का साइड इफ़ेक्ट शुरू, SGM नगर में सड़कों पर भरा बजबजाता गंदा पानी

faridabad-sgm-nagar-news-sewerage-water-overflow-mcf-worker-strike

SGM नगर, 22 मई: फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों को हड़ताल करते हुए 14 दिन बीत गए हैं लेकिन अब इस हड़ताल कर साइड इफ़ेक्ट दिखने लगा है. सफाई ना होने से जगह जगह नालियाँ और सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, सबसे बुरा हाल SGM नगर का है, यहाँ पर ए-ब्लॉक में पूर्वी सेवा समिति के कार्यालय के पास गुरुद्वारा वाली वाली गली में सीवर का गंदा पानी सड़क पर चारों ओर फैला हुआ है।

यहाँ पर इतना बुरा हाल है कि पैदल निकालना बहुत मुश्किल है, गाड़ियाँ भी बिना गंदे पानी में घुसे नहीं निकल पा रही हैं. सड़क पर सीवर का बजबजाता गन्दा पानी भरा है और लोग इसमें चलने को विवश हैं. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: