फरीदाबाद: कुछ लोग कानून से अज्ञानता की वजह से फेसबुक पर किसी के विषय में कुछ भी लिख देते हैं, कई लोगों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाती है तो उन्हें सजा भी मिलती है.
फरीदाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर एक युवक ने एक युवती के लिए अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
महिला थाने की एसएचओ सविता रानी का कहना हैं कि इस केस में अभी जांच की जा रहीं हैं। पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि फरीदाबाद निवासी धीरज फेसबुक पर अपना एक अकाउंट बनाया हुआ हैं जिस पर उसने उसके बारे में गलत और काफी गंदे शब्दों का इस्तेमाल की हैं जिससे उसे काफी बदमानी झेलनी पड़ी हैं।
इस संबंध में एसएचओ सविता रानी का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रहीं हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी धीरज को गिरफ्तार किया जाएगा हैं.
Post A Comment:
0 comments: