फरीदाबाद, 11 मई: शहर के वीके अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर गुलशन अरोड़ा ने छापा मारकर बीके अस्पताल के पीछे पुरानी बिल्डिंग में बैठकर शराब पी रहे नगर निगम के कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए शराबियों को तीन नंबर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया है। पकडे जाने पर कई कर्मचारी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे लेकिन फरीदाबाद की जनता को गंदगी के ढेर में सुलाकर दारू पीने वालों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
नगर निगम कर्मचारियों की इस हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारी सफाई कम करते हैं हड़ताल ज्यादा करते हैं और इसके अलावा अगर कुछ करते हैं तो शराब पीते हैं। इसी कारण शहर में गंदगी की भरमार है. ऐसे लोगों पर शख्त एक्शन होना चाहिए.
नगर निगम कर्मचारियों की इस हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारी सफाई कम करते हैं हड़ताल ज्यादा करते हैं और इसके अलावा अगर कुछ करते हैं तो शराब पीते हैं। इसी कारण शहर में गंदगी की भरमार है. ऐसे लोगों पर शख्त एक्शन होना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: