नई दिल्ली: ज़माना बदल रहा है इसलिए समाज सेवा का तरीका भी बदलता जा रहा है, कोई गरीबों को लंगर खिलाता है तो कोई प्यासे को पानी और शरबत पिलाता है, इसी तरह से आज YMCA यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर मीठे शरबत की छबील लगाकर गर्मी में प्यासे लोगों को प्यास बुझाई.
विश्वविद्यालय परिसर के बाहर लगाई गई छबील में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के सभी विभाग के छात्र, एवं कर्मचारियों ने पूरा सहयोग दिया। शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी, सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार धन का दान दिया, जिससे कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी ना रह जाये। आयोजन के दिन भी विश्वविद्याल्य के छात्रों एवं शिक्षकों ने अपना श्रम दान दिया। सुबह से लेकर संध्याकाल तक चबील का मीठा जल प्यासे राहगीरों को पिलाया गया।
Post A Comment:
0 comments: