फरीदाबाद, 11 मई: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नजदीक संजय कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति ने आधी रात को आमिर और उसके भाई पर चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया.
आमिर ने अस्पताल में पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि आधी रात के समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आया और गेट में लात मारा और गंदी -गंदी गाली देने लगा, यह सुनकर जब वह बाहर आया तो अज्ञात व्यक्ति ने आमिर पर धारदार चाक़ू से हमला कर दिया.
आमिर की चीख सुनकर उसका भाई जाकिर जब बाहर आया तो उसपर भी चाक़ू से वार कर के आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. जबकि घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पातल में एडमिट कराया गया है.
Post A Comment:
0 comments: