Followers

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम को सौंपी 2 करोड़ की सफाई करने वाली मशीन

minister-krishan-pal-gurjar-hand-over-rs-2-crore-safai-mashin-mcf

फरीदाबाद, 11 मई: कर्नाटक चुनाव प्रचार करके लौटने के बाद आज फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम सभागार में 2 करोड़ की सफाई मशीन नगर निगम को दी. यह मशीन सीएसआर की एक्टिविटी के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने नगर निगम को दी है. यह मशीन शहर में फैली गंदगी को आधुनिक तरीके से खत्म करने में इस्तेमाल होगी।

इस मौके पर मंत्री गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी। जबकि 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से देश में आएगी क्योंकि लोगों का मोदी पर भरोसा बरकरार है. 

इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सपने पूरे नहीं होंने वाले क्योंकि राहुल गांधी शायद जानते नहीं कि सपने सपने होते हैं वह हकीकत नही होते।

मंत्री गुर्जर ने कहा कर्णाटक चुनाव के बाद कांग्रेस केवल तीन जगहों पर रह जाएगी -  (PPP) मतलब परिवार, पंजाब और पोंडिचेरी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: