Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने मोटरसाइकिल चोर मुस्तफा, जाकिर और शहजाद को दबोचा, बाइक बरामद

Faridabad Police Crime Branch Sector 85 news. Crime Branch sector 85 arrested three motorcycle chor and recover one byke
faridabad-sector-85-crime-branch-arrested-3-motorcycle-chor-news

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा है, तीनों मोटरसाइकिल की तलाश में घूम रहे थे, पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में चोरों ने कई पुराणी वारदातों का खुलासा कर दिया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

आरोपीयो का  विवरण:
1. मुस्तफा लाला पुत्र जकिरा, 
2. जाकिर  पुत्र हकमु
3. शहजाद पुत्र हम्मुदीन,

सभी आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले हैं - निवासी रीटाहट थाना पिंगवा जिला नुंह मेवात.

आरोपियों के खिलाफ 2 केस दर्ज हैं

1. अभियोग संख्या 242/18 धारा 379/411 आई.पी.सी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद।
2.  अभियोग संख्या 160/18 धारा 379 आई.पी.सी थाना सोहना गुरुग्राम।

पुलिस ने कैसे हुआ शक

अपराध शाखा सेक्टर - 85 के प्रभारी राजेन्द्र  व उनकी टीम ने बताया कि इन तीनों ने चोरी की मोटर साईकिल की न0 प्लेट को कीचड़ से ढका हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया, पुछताछ में इन्होने बताया कि ये अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: