फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा है, तीनों मोटरसाइकिल की तलाश में घूम रहे थे, पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में चोरों ने कई पुराणी वारदातों का खुलासा कर दिया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
1. मुस्तफा लाला पुत्र जकिरा,
2. जाकिर पुत्र हकमु
3. शहजाद पुत्र हम्मुदीन,
सभी आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले हैं - निवासी रीटाहट थाना पिंगवा जिला नुंह मेवात.
आरोपियों के खिलाफ 2 केस दर्ज हैं
1. अभियोग संख्या 242/18 धारा 379/411 आई.पी.सी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद।
2. अभियोग संख्या 160/18 धारा 379 आई.पी.सी थाना सोहना गुरुग्राम।
पुलिस ने कैसे हुआ शक
अपराध शाखा सेक्टर - 85 के प्रभारी राजेन्द्र व उनकी टीम ने बताया कि इन तीनों ने चोरी की मोटर साईकिल की न0 प्लेट को कीचड़ से ढका हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया, पुछताछ में इन्होने बताया कि ये अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे।
Post A Comment:
0 comments: