Followers

DGP बीएस संधू ने फरीदाबाद में हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये आदेश

Haryana DGP BS Sandhu latest news. DGP BS Sandhu high level meeting with Faridabad Police Commissioner and other officers in Faridabad
haryana-dgp-bs-sandhu-high-level-meeting-with-police-officers-news

फरीदाबाद, 12 मई: शहर में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए  आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू की अगुवाई में शहर के सेक्टर-21C में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हरियाणा के सभी उच्च अधिकारीयों की बैठक हुयी. 

इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा क्राइम कंट्रोल के विषय पर हुयी, साथ ही क्राइम प्रिवेंशन, क्राइम डिटेक्शन, लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी और ट्रैफिक ड्यूटी के बारे में भी चर्चा की गई। 

इस दौरान डीजीपी संधू ने कहा कि पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाए और फील्ड में पुलिस अधिक समय रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के SP एक-दूसरे SP के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखें ओर क्राइम कंट्रोल करने में क्रिमिनल्स की इंफॉर्मेशन साझा करें. पब्लिक के साथ व्यवहार अच्छा हो और अपराधियों में पुलिस का डर हो उन्होंने कहा कि क्रिमिनल्स का डाटा बनाकर रखें और हार्डकोर क्रिमिनल के बारे मे जानकारी एक दूसरे यूनिट में शेयर करें।

इस मौके पर चेयरमैन हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन परविंदर राय, लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी मोहम्मद अकील, एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन सुधीर चौधरी, एडीजीपी पीटीसी सुनारिया काम्प्लेक्स देशराज सिंह, फरीदाबाद पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, आईजी CID अनिल कुमार राव, आईजीपी ए एस चावला, आईजीपी संजय कुमार सिंह, आईजीपी रवि करण माटा, आईजीपी सौरभ सिंह, डीआईजी राकेश आर्य , डीआईजी सत्येंद्र गुप्ता और तमाम जिले के SP मौजूद रहे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: