फरीदाबाद: फरीदाबाद के दुकानदार बहुत होशियार हैं, 2 नम्बर में रामायण बाग़ - 1 नंबर मार्किट रोड पर हाल ही में सीमेंटेड रोड और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गयी थीं लेकिन एक मेडिकल स्टोर वाले ने कुछ सरकारी ईटें गायब करके पानी रखने का जुगाड़ बना लिया.
हम उस दुकानदार का नाम तो नहीं बता रहे हैं, इतना जरूर बता रहे हैं कि वह एक मेडिकल स्टोर चलाता है और गुरुद्वारे के पास वह मेडिकल स्टोर है.
वैसे कुछ लोग सरकार और सरकारी चीजों को अपनी चीजें समझते हैं इसलिए 10-20 ईटें उठाकर उससे पानी रखने की टेबल बना ली.
Post A Comment:
0 comments: