Followers

खट्टर के जन्मदिन पर पृथला के गाँव सिकंदरपुर को तोहफा, गाँव वालों के लिए ओपन जिम का उद्घाटन

cm-manohar-lal-khattar-inaugurated-open-gym-in-sikandarpur-prithla

फरीदाबाद, 5 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अपने जन्मदिन पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओपन जिम का उद्घाटन किया 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल के जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनीराम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज पूरे प्रदेश में करीब 309 व्यायामशालाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया है और यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री ने एक साथ इतनी व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया हो। 

उन्होंने कहा कि इस व्यायामशाला में प्रतिदिन लोग सुबह व शाम के समय व्यायाम करेंगे और अपने शरीर को चुस्त दुरूस्त रखने का भरसक प्रयास करेंगे वहीं गांव के युवा व बच्चों के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर एक्सईएन एससी बत्रा, बच्चू सिंह जेई, दिनेश शर्मा छज्जू नगर, अशोक चेयरमैन पृथला ब्लाक, कविता डागर सरपंच, बुधराम डागर, स्वर डागर, टेकचंद नंबरदार, सोनू शर्मा, गोकुल डागर, अजित डागर धतीर, मानसिंह डागर, भगत सिंह डागर, सुनील डागर, समुद्र पूर्व सरपंच, रुपेश डागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: