फरीदाबाद, 10 मई: फरीदाबाद के पूर्व सांसद और यूपी के भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना ने कल महाराणा प्रताप जयंती पर ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष किशन ठाकुर के नेतृत्व में फरीदाबाद में पहली बार विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कहा उन्होने इसी मंदिर से अपनी राजनीति शुरू की थी। आज के दिन महाराणा प्रताप के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि किशन ठाकुर को यहां से लेकर लोग लखनऊ तक जानते हैं, वह किसी पहचान का मोहताज नही हैं.
भडाना ने कहा कि मुझे सदैव फरीदाबाद के जन जन, गरीब, हर बिरादरी का प्यार मिला है. इस प्यार को लेकर सदैव मुझे ताकत मिली है। इस मॉ के दरबार पथवारी मंदिर पर 36 बिरादरी के सम्मानित लोग मौजूद है, मैं एक ही बात कहना चाहता हूं कि इस पथवारी मंदिर में मॉ मैं वर्षो पहले आया था और मुझे फरीदाबाद के लोगों की सेवा करने का मौका मिला और आज भी मैं मॉ से यह पूछने आया हूं कि मॉ मैं फरीदाबााद वासियो की सेवा करूं या फिर यहां से बाहर के लोगो की सेेवा करूं. अगर मेरी आवाज मॉ तक पहुंच गयी तो अवश्य ही वह मुझे आदेश देगी कि वह फरीदाबाद के लोगों की सेवा करें या फिर बाहर के लोगों की सेवा।
Post A Comment:
0 comments: