Followers

बहुत चालाकी से किया अपनी पत्नी का मर्डर लेकिन खुद तो गया ही, भाई और उसके दोस्त को भी ले डूबा

Faridabad Police News in Hindi. Faridabad Police DLF Crime Banch news in hindi. Mujesar Police News. Husband Basant Kumar muder wife rachna news
faridabad-dlf-crime-branch-arrested-husband-murder-wife-news

फरीदाबाद: अपराध कितने भी शातिर तरीके से किया जाए लेकिन पुलिस अपराधी को ढूंढ ही निकालती है, फरीदाबाद में भी एक पति ने बहुत ही चालाकी से अपनी पत्नी का मर्डर किया था, मर्डर करने के बाद खुद ही रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा लेकिन उसकी चोरी पकड़ी गयी और खुद ही गिरफ्तार हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति मुजेसर पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच DLF क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी.

DLF क्राइम ब्रांच ने उगलवा लिया सच

DLF क्राइम ब्रांच ने तफ्शीश करते हुए पति पर ही शक किया और उससे जुर्म उगलवा लिया. रिपोर्ट के अनुसार 5 मई की रात को पति बसंत कुमार ने अपने भाई और उसके दोस्त की मदद से अपनी पत्नी रचना की गला दबाकर हत्या की थी, उसके बाद उसकी लाश को नाले में फेंक दिया था. पत्नी की मौत के बाद उसनें खुद ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. यह भी पता चला है कि आरोपी बसंत कुमार ने रचना से 6 साल पहले लव मैरिज की थी, उसके दो बच्चे भी हैं.

क्राईम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि 5 मई को मुजेसर थाना पुलिस को एक महिला का शव नाले में पडा हुआ मिला था, जांच में पता चला कि उसके पति ने ही उसकी ह्त्या की थी। 

जानकारी के अनुसार आरोपी बसंत कुमार एक कंपनी में हेल्पर की नौकरी करता है, वह अपनी पत्नी के साथ मुजेसर में रहता है, उसका पत्नी से झगडा हुआ तो उसने अपने भाई और उसके दोस्त की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद नाले में फेंका शव

हत्या करने के बाद ये लोग मृतक रचना के शव को खुर्द-बुर्द करने के लिये बाहर लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस का पहरा देख उन्होंने शव को नाले में ही फेंक दिया और सुबह होते ही मुजेसर थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी। पुलिस ने मृतक रचना के शव को नाले से बरामद किया और पहचान के लिये आरोपी बसंत को दिखाया तो उसने अपनी पत्नी के रूप में पहचान की। 

क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने कडी मशक्कत करते हुए आरोपी पति बंसत और भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हत्या में प्रयोग किया गया ऑटो बरामद करने के लिये रिमांड पर लिया जायेगा।

पत्नी के थे अवैध सम्बन्ध: आरोपी बसंत कुमार

वहीं आरोपी पति बसंत कुमार की माने तो उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे जिसके चलते झगडा हुआ औैर उसकी मौत हो गई। जिसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये ऑटो से भिवानी ले जा रहे थे तभी रात को पुलिस का पहरा देखकर पत्नी की लाश को नाले में ही फेंक दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: