फरीदाबाद, 9 अप्रैल: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज तिमोर लेस्टे के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया. इस मौके पर तिमोर के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का यह निमंत्रण मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है।
आपको बता दें कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इन दिनों तिमोर-लेस्टे गणराज्य के दौरे पर हैं जहां दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. आज सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देश मिलकर एक नया आयाम कायम करेंगे.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और तिमोर लेस्टे के राष्ट्रपति H E Dr Francisco Gutierrez Lu Olo से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के सम्बन्ध को और मजबूत करने के बारे में द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई
मंत्री गुर्जर के साथ इंडोनेशिया और तिमोर में भारत के राजदूत प्रदीप रावत, उप सचिव दक्षिण आफताब आलम, राजीव बब्बर और मंत्री गुर्जर के Addl PS किरणपाल खटाना खास रूप से मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: