फरीदाबाद, 9 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर चोरों बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है.
जानकारी के मुताबिक CIA बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार व् उनकी टीम ASI सुनील, ASI जयकरण, HC दीपक, HC सन्नी, EHC राजेंदर, CT नवीन ने सराहनीय काम करते हुए हरकेश नगर कालोनी फरीदाबाद में गोली चलाने वाले आरोपी नेतराम को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने व डैकती के मामले में जेल जा चुका है. जिसकी काफी दिनों तलाश की जा रही थी जो वारदात के बाद से फरार चल रहा था.
क्राइम ब्रांच बार्डर के प्रभारी SI संदीप कुमार ने बताया नेतराम पुत्र लटुर सिंह निवासी म. न. 724 श्रमिक विहार सेक्टर 30 फरीदाबाद का रहने वाला है। और इसे गिरफ्तार कर के मु. न. 93 dt 29-01-18 U/S 307, 506 IPC & 25-54-59 Arms Act थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में सुलझाया गया।
Post A Comment:
0 comments: