फरीदाबाद, 9 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशानिर्देश पर फरीदाबाद पुलिस इन दिनों लगभग हर रोज किसी न किसी चोर बदमाश को पकड रही है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जोन ने आज दो मोबाइल चोरों को दबोच कर उनके पास से 9 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जोन के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रकाश पुत्र रामनाथ सिंह निवासी मकान नंबर आर 101 NH 4 एनआईटी फरीदाबाद और गौरव नेगी पुत्र राजकुमार निवासी मकान नंबर एफसीए 171 सी ब्लॉक संजय कॉलोनी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
इन्स्पेक्टर यादव ने बताया कि आरोपियों पर Fir NO.43 Dt 11-1-18 U/S 379-B IPC PS City BLB Fbd और Fir no. 169 dt 16-3-18 u/s 379-A ipc ps sec 7 fbd में दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: