फरीदाबाद, 9 अप्रैल: कांग्रेस के युवा नेता और प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कल अपने एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार का जमकर मजाक उड़ाया था.
आपको बता दें नवभारत टाइम्स अखबार में एक खबर छपी थी जिसमें लिखा था. कि पटरियों पर शौच करते हुए 32 लोग दबोचे गए. उसी का मजाक बनाते हुए विकास चौधरी ने उन आरोपियों की तुलना नीरव मोदी और विजय माल्या से कर डाली. क्योंकि नीरव मोदी और विजय माल्या ने देश से बड़े-बड़े घोटाले करके देश छोड़कर भाग गए और मोदी सरकार उनको पकड़ने में नाकामयाब साबित हुयी.
उसी का मजाक उड़ाते हुए विकास चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में पुलिस की शानदार कामयाबी नीरव मोदी समेत 32 घोटालेबाजों को पकड़ा, देखें विकास चौधरी का ट्वीट
आपको बता दें नवभारत टाइम्स अखबार में एक खबर छपी थी जिसमें लिखा था. कि पटरियों पर शौच करते हुए 32 लोग दबोचे गए. उसी का मजाक बनाते हुए विकास चौधरी ने उन आरोपियों की तुलना नीरव मोदी और विजय माल्या से कर डाली. क्योंकि नीरव मोदी और विजय माल्या ने देश से बड़े-बड़े घोटाले करके देश छोड़कर भाग गए और मोदी सरकार उनको पकड़ने में नाकामयाब साबित हुयी.
उसी का मजाक उड़ाते हुए विकास चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में पुलिस की शानदार कामयाबी नीरव मोदी समेत 32 घोटालेबाजों को पकड़ा, देखें विकास चौधरी का ट्वीट
मोदी सरकार में पुलिस की शानदार कामयाबी ..माल्या और निरव मोदी समेत 32 बड़े घोटालेबाज़ों को पकड़ा #BJP_भगाओ_देश_बचाओ #bjp420 @vidyarthee @divyaspandana @ArchanaDalmia @GauravPandhi @rachitseth @officekiran @sadhavi @SirDubey_ @dhruv_rathee @_garrywalia @ShabnamHashmi @tehseenp pic.twitter.com/giJqlECvhH— Vikkas Chaudhary (@_VikasChaudhary) April 8, 2018
Post A Comment:
0 comments: