Followers

काफी दिनों बाद एक साथ दिखे भाजपा के तीनों विधायक और मंत्री गुर्जर, CM खट्टर ने जोड़े दिल

haryana-cm-manohar-lal-khattar-road-show-3-mla-seen-together

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। फरीदाबाद में बीजेपी के तीन विधायक हैं लेकिन तीनों अलग अलग रास्ते पर चलते हैं, तीनों एक साथ बहुत कम दिखते हैं आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में तीनों विधायक एक साथ दिखे, इसके अलावा उनके साथ मंत्री गुर्जर भी हैं. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीनों विधायकों के दिल जोड़ दिए हैं. अगर ये सच है तो आने वाले दिनों में बीजेपी की ताकत बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में फरीदाबाद के सांसद एवं राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, उद्योग मंत्री विपुल गोयल और बल्लभगढ़ के विधायक भी हैं. इस रोड शो में काफी भीड़ दिख रही है.

मुख्यमंत्री के रोड शो का कार्यक्रम सायं 4:30 बजे बांके बिहारी मंदिर से आरंभ हुआ, जिसके बाद यह रोड शो चिमनी बाई चौक, बी.के. चौक, बीकानेर से मुडते हुए कल्याण सिंह चौक, सब्जी मंडी, मिलाप दवाखाना चौक, एनएच 1 व 2 का चौक, रामायण बाग, हनुमान मंदिर, एनएच-3 व सी.डी.ई.एफ. से होते हुए नगर निगम के सभागार में पहुंचेगा, जहां पर इसका समापन होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: