Followers

किसी ने खेल दिया CM खट्टर के साथ गेम, उल्टा तिरंगा लगाकर करवा दिया बदनाम, पढ़ें

ulta-tiranga-at-cm-manohar-lal-khattar-road-show-badkhal-faridabad

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बडखल विधानसभा क्षेत्र में शानदार रोडशो किया, मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णलाल गुर्जर, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा व बडखल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री का रोड शो काफी बढ़िया रहा लेकिन उनके साथ किसी ने शरारत कर दी, उनकी गाड़ी में उल्टा तिरंगा लगा दिया गया. मीडिया के कैमरे की नजर इस पर पड़ गयी और देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गयी. देखने पर ऐसा लगता है कि यह तिरंगा सीधा था लेकिन किसी ने जान बूझकर इसे उल्टा किया और गाडी में लगा दिया जिसकी वजह से खट्टर की किरकिरी हो गयी.

मुख्यमंत्री के रोड शो का कार्यक्रम सायं 4:30 बजे बांके बिहारी मंदिर से आरंभ हुआ, जिसके बाद यह रोड शो चिमनी बाई चौक, बी.के. चौक, बीकानेर से मुडते हुए कल्याण सिंह चौक, सब्जी मंडी, मिलाप दवाखाना चौक, एनएच 1 व 2 का चौक, रामायण बाग, हनुमान मंदिर, एनएच-3 व सी.डी.ई.एफ. से होते हुए नगर निगम के सभागार में पहुंचा, जहां पर इसका समापन हुआ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: