Followers

फरीदाबाद के बॉक्सर सन्नी चौहान का फिलीपींस में बजा डंका, फिलीपींस बॉक्सर को पहले राउंड में धोया

faridabad-boxer-sunny-chouhan-beat-philippines-boxer-roldan-getalada

फरीदाबाद: फरीदाबाद के बॉक्सर सन्नी चौहान ने फिलीपींस में जीत का डंका बजाया है. सेक्टर 31 स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी के रहने वाले सन्नी चौहान बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए थे, 18 अप्रैल को हुए मुकाबले में उन्होंने फिलीपींस के बॉक्सर Roldan Getalada को पहले ही राउंड में नॉक-आउट कर दिया.


बॉक्सर सन्नी चौहान साथ फिलीपींस में तीन अन्य साथी गए थे, तीनों बॉक्सर - अभिषेक वर्मा, सतनाम सिंह और सचिन डेकवाल भी मुकाबला जीतकर आये हैं.

फरीदाबाद के बॉक्सर कई बार फिलीपींस के बॉक्सरों को धुल चला चुके हैं. आने वाले समय में ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी फरीदाबाद के बॉक्सरों का प्रतिनिधित्व देखने को मिल सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: