फरीदाबाद, 22 अप्रैल: नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाइन के आदेश पर फरीदाबाद में पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए नगर-निगम की अलग-अलग टीमों ने विक्रेताओं के खिलाफ भारी जुर्माना राशि लगाने का सिलसिला तेज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन की निगरानी में शनिवार को वरिष्ठ सफाई निरीक्षक चंद्रदत्त शर्मा, लाल चंद रावत सफाई निरीक्षक, ने बल्लबगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद में छापेमारी कर पॉलीथीन जब्त किया. दोनों जगह कुल मिलाकर 33000 रूपये के चालान काटे
नगर निगम का कहना है कि निगमायुक्त के निर्देश पर पॉलीथिन पर पाबंदी की कार्रवाई हो रही है और आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: