Followers

भाजपा पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से जमकर की विधायकों-मंत्रियों MCF की शिकायत, पढ़ें

bjp-parshad-faridabad-complain-mla-ministers-mcf-to-subhash-barala

फरीदाबाद, 22 अप्रैल: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शनिवार शाम सेक्टर-15ए जिमखाना क्लब में भाजपा के निगम पार्षदों की बैठक ली। इसमें पार्षदों ने खुलकर नगर निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पार्षदों ने यहां तक कहा कि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनहित नीतियों के बारे में भी पार्टी संगठन की तरफ से शिक्षित नहीं किया जाता.

पार्षदों ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत होने वाले कार्यों में अधिकारी और विधायक-मंत्री उनकी एक नहीं सुनते। वार्ड में जब सफाई की जरूरत होती है तब निगम अधिकारी विधायक के कहने पर उनके वार्ड में सड़क तो बनवा देते हैं मगर सफाई के लिए पार्षद की बात नहीं सुनते।

पार्षद सतीश चंदीला, अजय बैसला, मनोज नासवा ने कहा कि जब शहर में महज 50 करोड़ रुपये की लागत से सीवर और सफाई के लिए काम नहीं होगा तब तक सड़क और अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे 500 करोड़ रुपये का विकास भी शहर में दिखाई नहीं देगा। इस बैठक में बराला के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, महामंत्री संदीप जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी गार्गी कक्कड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: