Followers

अब दोनों तरफ भाजपा सरकार, जल्द शुरू होगा पलवल-हसनपुर यमुना पुल का निर्माण, सर्वे शुरू

palwal-hassanpur-yamuna-nadi-pul-nirman-survey-started-news

हसनपुर: हरियाणा के पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सब तहसील व गाँव हसनपुर वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, हरियाणा को यूपी से जोड़ने वाले हसनपुर यमुना पुल निर्माण जल्द शुरू हो सकता है, सर्वे का काम शुरू हो गया है.

हसनपुर को यूपी से जोड़ने वाले पुल की मांग कई दशकों से हो रही है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस मांग को सुना है लेकिन दूसरी तरफ यूपी होने के कारण आपसी सामंजस्य नहीं बन पा रहा था लेकिन अब दोनों तरह भाजपा सरकार है इसलिए दोनों में तालमेल बैठ गया है और पुल निर्माण का काम भी शुरू होने वाला है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की तरफ़ से सेतू निगम अलीगढ़ यूनिट ने फाइनल ड्राइंग के सर्वे का कार्य टेककृति इन्फ्रोटेक प्रा०लि० कानपुर को सर्वे का कार्य सौप दिया हैं. सर्वे टीम हसनपुर पधार चुकी हैं और आज सर्वे टीम के सदस्यगण ने मौके का मुयाना भी किया. सर्वे टीम के विपनेश त्रिपाठी, अवधेश द्वेदी, संजय कुमार, सोनू यादव, अनिल, सत्यम के साथ हसनपुर के पूर्व सरपंच राजकुमार गुप्ता, रोहताश शर्मा अच्छेजा व अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे. भोले मन्दिर के पास कल सुबह 22-04-2018 रविवार से यह टीम अपना कार्य प्रारम्भ कर देगी.

बता दें कि पुल निर्माण की मांग को लेकर कुछ दिनों पहले हसनपुर के निवासी पवन शर्मा ने अनशन किया था, उनका साथ कई सामाजिक संगठनों ने दिया था. अब क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होने वाली है, इस पुल के बनने से हरियाणा और यूपी दोनों को काफी लाभ होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: