Followers

शहीदी दिवस पर पलवल में युवाओं ने निकाली सन्देश यात्रा, जोश के साथ किया रक्तदान

shahidi-divas-celebrated-in-palwal-with-sandesh-yatra

पलवल, 23 मार्च: अमर शहीद और आज़ादी के परवाने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जो कि आज भी सदैव युवाओं के दिलों में  राज करते है। इन्हीं शहीदों के 86वे शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पलवल में आज युवाओं ने सन्देश यात्रा निकाली

आपको बता दें कि शहीदी दिवस पर जोश होने के कारण आज कुछ युवाओं ने रक्तदान भी किया, युवाओं का कहना है कि उन्हें अाज रक्त दान करके गर्व महसूस हो रहा है। देश की अाजादी के लिए भगत सिंह ने हस्ते-हस्ते अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। अब हमारा फर्ज भी बनता है कि हम भी देश के लिए कुछ करें। 

इस मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष वीरपाल  ने कहा कि युवाओं  में आज के दिन विशेष जोश देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: