Followers

खट्टर, गुर्जर, गोयल की मदद से NIT का खूब विकास कर रहे हैं नागेन्द्र भडाना, बनेगा VIP क्षेत्र

nit-mla-nagender-bhadana-development-work-lakshmi-dairy-road

फरीदाबाद: एनआईटी क्षेत्र में हो रहे विकास के लिए एवं राजीव कालोनी गूर्जर चौक लक्ष्मी डेयरी वाली रोड के बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों ने आज विधायक नागेन्द्र भडाना का जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए नगेन्द्र भडाना ने कहा आप सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और प्यार की वजह से मैं इतना काम करवा पा रहा हूँ, अब यहाँ पर, अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर एनआईटी को वीआईपी क्षेत्र बनाना ही मेरा लक्ष्य है. जिससे इस क्षेत्र में सुंदर सडके, सुंदर पार्क सहित बेहतर सीवर व्यवस्था व हर किसी कमी को पूरा किया जा रहा है और आगे भी विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी गलियों को पक्का किया जा रहा है ताकि बरसात के दिनो में किसी तरह का जलभराव ना हो और सीवर की बडी पाईप लाईन भी क्षेत्रो में डाल दी गयी है ताकि बरसातों के समय पानी जाम की स्थिति से जनता को जूझना न पडे। 

भडाना ने आज गौच्छी गांव में बनी फिरनी व सैक्टर 25 से चुंगी से बूस्टर से राजीव कालोनी के लिए वाटर पाईप लाईन डालने के कार्य करने का शुभारंभ किया। भडाना ने कहा जनता ने जिस विश्वास से मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को मैं जनता को अधिक से अधिक विकास देकर पूरा करूं और उसके लिए मैं पूरी तरह से कार्य कर रहा हूं. 

भडाना ने कहा कि एनआईटी में हो रहे विकास कार्यो का श्रेय  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल को भी जाता है.

नगेन्द्र ने कहा कि अब इस पाईप लाईन पर ट्रायल किया जायेगा उसके बाद सभी को भरपूर पानी मिलेगा। और करोडों रूपये के विकास कार्य क्षेत्र में चल रहे है और जनता को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: